भारत में बढ़ी भूख… आतंकी फसलवाले भी ग्लोबल हंगर इंडेक्स में सुधरे

96

देश में भूख का संकट गंभीर स्थिति में है, इस विषय में जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत वैश्विक स्तर पर 101वें स्थान पर है। इस अंग्रजी में ग्लोबल हंगर इंडेक्स कहा जाता है, जिसे विदेशी एजेंसियों ने जारी किया है। इस रिपोर्ट में विशेष बात यह है कि, प्रगतिशील भारत से आगे वह देश हैं जो आतंकी की फसल बोते हैं और मानवता को उसी का फल परोसते हैं।

पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश ये भारत के पड़ोसी देश हैं, जो ग्लोबल हंगर इंडेक्स में हम से अच्छे हैं। ग्लोबल हंगर इंडेक्स के आंकड़ों को आयरिश (आयरलैंड) और जर्मनी की संस्था ने जारी किया है। इसमें भारत पिछले वर्ष 94वें स्थान के मुकाबले वर्ष 2021 में 101वें स्थान पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस बताए गांधी की हत्या में नेहरू का क्या हित था – रणजीत सावरकर

चार मुद्दों के अध्ययन पर आधारित है रिपोर्ट

  • अल्पपोषण (ऐसे लोग जिनके आहार में कम है कैलरी)
  • कमजोर बच्चे (पांच वर्ष से कम आयु के बालक, जिनका भार उनके कद के अनुपात में कम है)
  • चाइल्ड स्टन्टिंग (पांच वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका कद उंचाई के अनुपात कम है।)
  • बाल मृत्युदर (पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्युदर)

पिछले वर्ष भारत 94वें क्रमांक पर था, इस वर्ष वह 101वें क्रमांक पर पहुंच गया है। इस ग्लोबल हंगर इंडेक्स में कुल 116 देश हैं। इस श्रेणी में बांग्लादेश 76वां, पाकिस्तान 92वां, नेपाल 76वें स्थान पर है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.