भारत निर्मित आईफोन 15 का विश्व भर में डिमांड, केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कही ये बात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट के दो दशक पूर्ण होने के समय ही गुजरात सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विशिष्ट कदम आगे बढ़ा रहा है।

80

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 23 सितंबर को साणंद में माइक्रोन के सेमीकंडक्टर प्लांट के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेट किए गए बेंचमार्क के फलस्वरूप ही कॉण्ट्रैक्ट होने के 90 दिनों में ही प्लांट का शिलान्यास संभव हो सका है। प्रधानमंत्री की सफल अमेरिका यात्रा के फलस्वरूप साणंद में माइक्रोन कंपनी द्वारा सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन के प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुआ है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट के दो दशक पूर्ण होने के समय ही गुजरात सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विशिष्ट कदम आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने साणंद में माइक्रोन के प्लांट के भूमि पूजन को ऐतिहासिक अवसर बताया और साथ ही कहा कि वाइब्रेंट के 20 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव ‘द समिट ऑफ़ सक्सेस’ के रूप में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित होगा।

जनवरी-2024 में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट समिट की थीम है गेट वे टू द फ़्यूचर
पटेल ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट की सफलता की इस श्रृंखला में जनवरी-2024 में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट समिट की थीम ‘गेट वे टू द फ़्यूचर’ रखी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माइक्रोन तथा सरकार के बीच हुए एमओयू के तीन महीनों में ही यहाँ शिलान्यास हो रहा है। इस प्लांट से आगामी वर्षों में 20 हज़ार से अधिक रोज़गार के अवसरों का सृजन होगा। साथ ही, साणंद के आसपास के क्षेत्र में वैश्विक स्तर के इन्फ़्रास्ट्रक्चर का भी विकास होगा।

अडानी से फिर मिले शरद पवार, भाजपा ने कसा ये तंज

भारत में निर्मित आइफोन 15 का बिकना सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात
केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत में निर्मित आइफोन 15 का बिकना सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही, माइक्रोन प्लांट के शिलान्यास से भारत को सेमीकंडक्टर हब बनाने के अभियान का शुभारंभ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकन कंपनी माइक्रोन विभिन्न चरणों में 22,516 करोड़ रुपए की लागत से सेमीकंडक्टर तथा माइक्रोप्रोसेसिंग चिप के उत्पादन के लिए प्लांट की स्थापना करेगी। शनिवार को मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में कुछ कॉण्ट्रैक्ट के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स का आदान-प्रदान भी किया गया। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव विजय नेहरा, माइक्रोन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गुरुशरण सिंह, टाटा प्रोजेक्ट्स के सीईओ विनयाक पई, अन्य आमंत्रित अतिथिगण और टाटा एवं माइक्रोन के नवनियुक्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

साणंद में वंदे भारत का स्टोपेज : वैष्णव
समारोह में उपस्थित केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2014 में मोबाइल फोन का मैन्युफ़ैक्चरिंग 17000 करोड़ रुपये का था, जो आज 22 गुना बढ़ा कर 3.65 लाख करोड़ रुपये का हुआ है। पहले मोबाइल का एक्सपोर्ट 7 हज़ार करोड़ रुपये का था, जो आज 13 गुना बढ़ कर 91 हज़ार करोड़ रुपये का हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफ़ैक्चरिंग पहले 1.90 लाख करोड़ रुपये का था, जो आज 8.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा है। वैष्णव ने कहा कि इस प्लांट के निर्माण से प्रधानमंत्री ने आगामी समय में भारत को सेमीकंडक्टर का हब बनाने की गारंटी दी है। उन्होंने अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को साणंद स्टॉपेज देने के साथ आगामी समय में साणंद को वर्ल्ड क्लास रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने की घोषणा भी की। समारोह में उपस्थित केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2014 में मोबाइल फोन का मैन्युफ़ैक्चरिंग 17000 करोड़ रुपये का था, जो आज 22 गुना बढ़ा कर 3.65 लाख करोड़ रुपये का हुआ है। पहले मोबाइल का एक्सपोर्ट 7 हज़ार करोड़ रुपये का था, जो आज 13 गुना बढ़ कर 91 हज़ार करोड़ रुपये का हुआ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.