चौथी जी-20 संस्कृति समूह की बैठक में भाग लेने काशी पहुंचे विदेशी मेहमान, इन मुद्दों पर होगा मंथन

बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियोंं का स्वागत भारतीय परम्परा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया गया। एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य की जोरदार प्रस्तुति देख मेहमान भी कलाकारों के साथ थिरकते रहे।

237

चौथी जी—20 संस्कृति समूह (सीडब्ल्यूजी) की बैठक में भाग लेने के लिए सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लगभग 170 प्रतिनिधि 23 अगस्त को अलग-अलग दल में वाराणसी पहुंच रहे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियोंं का स्वागत भारतीय परम्परा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया गया। एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य की जोरदार प्रस्तुति देख मेहमान भी कलाकारों के साथ थिरकते रहे। एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद प्रतिनिधियों को वाहनों के काफिले में होटलों में पहुंचाया गया।

जी-20 संस्कृति समूह (सीडब्ल्यूजी) की बैठक में भाग लेने आए मेहमानों के स्वागत में नदेसर स्थित होटल तांज गैंगेज में शानदार डिनर सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच आयोजित किया गया है। तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत 24 अगस्त से होटल ताज में होगी।

एक विशेष जी—20 ग्लोबल ऑर्केस्ट्रा प्रदर्शन
ज्वाइंट सेक्रेटरी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार लिली पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में ग्लोबल थीमैटिक वेबिनार रिपोर्ट ‘जी20 कल्चर: शेपिंग द ग्लोबल नैरेटिव फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ’ को संस्कृति मंत्रियों की बैठक के एक भाग के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा “सुर वसुधा” शीर्षक से एक विशेष जी—20 ग्लोबल ऑर्केस्ट्रा प्रदर्शन भी होगा। बैठक में 26 अगस्त को एक विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा। 26 अगस्त को ही संस्कृति मंत्रियों की बैठक होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से मेहमान खुश होकर वापस लौटेंगे।

बैठक में इन मुद्दों पर होगा मंथन
संस्कृति समूह (सीडब्ल्यूजी) की बैठक में चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रगति में तेजी लाने के लिए सामूहिक कार्यों को उत्प्रेरित करने के अलावा सांस्कृतिक संपत्ति का संरक्षण और पुनर्स्थापन,एक सतत भविष्य के लिए जीवित विरासत का दोहन,-सांस्कृतिक, रचनात्मक उद्योग और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना,संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने पर विमर्श होगा। बैठक में शामिल होने वाले मेहमान काशी की कला, संस्कृति और अध्यात्म से भी रूबरू होंगे ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.