उत्तर प्रदेश में आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश शासन ने 18 जून की देर रात तबादला सूची जारी की है। जिसमें प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में संयुक्त पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) नीलाब्जा चौधरी को बनाया गया है।

134

उत्तर प्रदेश शासन ने आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। शासन ने 18 जून की देर रात तबादला सूची जारी की है। जिसमें प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में संयुक्त पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) नीलाब्जा चौधरी को बनाया गया है।

किस आईपीएस अधिकारी की कहां हुई तैनाती?
-इससे पूर्व वे लखनऊ में संयुक्त पुलिस कमिश्नर अपराध एवं मुख्यालय का कार्यभार देख रहे थे। वहीं आकाश कुलहरि अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नरेट लखनऊ के पद की जिम्मेदारी दी गई है। रविशंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर की जगह पुलिस उपमहानिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

कनाडाः खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या! जानिये, एनआई ने रखा था कितने का इनाम

-अमित वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल की जगह अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर हस्तांतरण निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा बबलू कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर बनाया गया। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है।

-इसी तरह आईपीएस अधिकारी सुनीति को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर बनाई गई हैं। वहीं श्रद्धा नागेंद्र पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की जगह पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.