Weather Update: सावधान रहें, अगले पांच दिनों तक यूपी समेत उत्तर भारत में घना कोहरा; मौसम विभाग ने दी जानकारी

उत्तर भारत समेत कई राज्यों में कोहरे और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी कम से कम तीन से चार दिन और घना कोहरा छाया रहेगा।

135

उत्तर भारत (North India) समेत पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शीतलहर (Cold Wave) जारी है। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, बंगाल, यूपी और बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा दिख रहा है। खराब मौसम के कारण ट्रेनों (Trains) और विमानों (Planes) की आवाजाही पर काफी असर पड़ रहा है।

गौरतलब है कि ठंड बढ़ने के आसार ज्यादा हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, अभी कम से कम तीन से चार दिन और घना कोहरा छाया रहेगा। बताया जा रहा है कि 3 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है, 31 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में ठंड और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- PPC 2024: ‘परीक्षा पर चर्चा’ करेंगे पीएम मोदी, देश-दुनिया से करोड़ों लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सप्ताह के पहले दिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई
महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलती दिख रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सप्ताह के पहले दिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक
साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक है। हालांकि, दिन में बीच-बीच में धूप भी निकल आती है। लेकिन इससे हमें कोई खास फायदा नहीं मिल रहा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.