देश का foreign exchange reserves 2.58 अरब बढ़ा, अब हुआ इतना अरब डॉलर

अक्टूबर, 2021 में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

937

अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 586.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 3 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 586.11 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया था। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.30 अरब डॉलर बढ़कर 514.50 अरब डॉलर हो गईं।

महादेव गेमिंग ऐप मामले में फंसे भूपेश बघेल, जानिए क्या है आरोप

स्वर्ण भंडार का मूल्य 49.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 45.92 अरब डॉलर हो गया
आरबीआई ने बताया कि इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 49.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 45.92 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.91 अरब डॉलर रहा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.77 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.