Himachal Pradesh में बर्फबारी से शीतलहर तेज़, इन 17 शहरों का लुढ़का पारा

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान सात शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। शिमला व सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

93

Himachal Pradesh में मार्च के महीने में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी(Snowfall on the mountains increased the chill) है। राज्य में दिसंबर की तरह शीतलहर(cold wave) पड़ रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में लोग गर्म कपड़ों में लिपटे(people wrapped in warm clothes) देखे जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया(Average minimum temperature dropped by one degree Celsius) है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। शिमला और मनाली(Shimla and Manali) सहित सात शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है।

बारिश-बर्फबारी से 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में पिछली रात के मुकाबले गिरावट आई है। शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, उना, सोलन, मनाली, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, चंबा, जुब्बड़हटी, कुफरी, सियोबाग, धौलाकूआं, बरठीं और देहरा गोपीपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई।

इन शहरों में बर्फवारी
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला जिला के अधिक उंचाई वाले इलाकों में बीती रात से बर्फ गिर रही है। शिमला शहर से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में भी हल्की बर्फबारी हुई। वहीं कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हुई। शिमला शहर में शाम के समय बादल बरसे। मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को भी मौसम खराब बना रहेगा। हालांकि 15 से 19 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।

Fake arms license case: माफिया मुख्तार अंसारी को सुनाई गई ऐसी सजा

मौसम विभाग की रिपोर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कुकुमसेरी में -2.9 डिग्री, कल्पा में 0.4 डिग्री, शिमला में 5.5 डिग्री, सुंदरनगर में 7.5 डिग्री, भुंतर में 5.4 डिग्री, धर्मशाला में 10.8 डिग्री, उना में 10 डिग्री, नाहन में 13.5 डिग्री, सोलन में 6.3 डिग्री, मनाली में 2.7 डिग्री, कांगड़ा में 9.7 डिग्री, मंडी में 7.7 डिग्री, बिलासपुर में 9.8 डिग्री, चंबा में 9.5 डिग्री, डल्हौजी में 6.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.5 डिग्री, कुफरी में 4.1 डिग्री, नारकंडा में 2.7 डिग्री, भरमौर में 4.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 4.4 डिग्री, सियोबाग में 5.5 डिग्री, धौलाकूआं में 10.9 डिग्री, बरठीं में 8.5 डिग्री, पावंटा साहिब में 13 डिग्री, सराहन में 6 डिग्री और देहरा गोपीपुर में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान सात शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। शिमला व सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। इसी तरह भुंतर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री नीचे, केलांग व सोलन का सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे, मनाली का सामान्य से 0.1 डिग्री नीचे और मंडी का सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे रहा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.