CM Yogi ने बच्चियों से बंधवाई राखी, कहा, बंद हो बेटियों से भेदभाव

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार बेटियों के लिए योजनाएं चला रही है। मेरिट लिस्ट में अब बेटियों का नाम ज्यादा आ रहा है।

198

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 30 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के कार्यक्रम में बच्चियों से राखी बंधवाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लाभार्थियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों से भेदभाव नहीं होना चाहिए। बेटी को आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए।

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार बेटियों के लिए योजनाएं चला रही है। मेरिट लिस्ट में अब बेटियों का नाम ज्यादा आ रहा है। बोर्ड परीक्षाओं में बेटियां ही आगे होती हैं। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश में फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने कहा कि आज शिशु मृत्यु दर में कमी आयी है। प्रदेश में लड़कियों (girls) की संख्या में वृद्धि हुई है।

कन्या सुमंगला योजना की धनराशि बढ़ी
मुख्यमंत्री ने कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) की धनराशि बढ़ाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुमंगला योजना के तहत अब 25000 रुपये मिलेंगे। अभी तक 15000 रुपये दिए जाते हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें – I.N.D.I.A. की बैठक के पहले बवाल, पीएम पद का उम्मीदवार कौन कांग्रेस के लाल या केजरीवाल?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.