न्यूबोगाई गांव एवं बिजनी स्टेशन के बीच ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन, ये है कारण

सीपीआरओ ने बताया कि रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

84

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) अंतर्गत न्यूबोगाई गांव एवं बिजनी स्टेशन के बीच एनआई कार्य की वजह से इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

इस संदर्भ में ईसी रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एनआई कार्य के कारण 26 अगस्त को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15934 अमृतसर- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 30 अगस्त को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस, 27 अगस्त को अगरतला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस, 29 अगस्त को देवघर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15625 देवघर- अगरतला एक्सप्रेस 28 अगस्त को चंडीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 02 अगस्त को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 29 अगस्त को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15078 गोमतीनगर- कामाख्या एक्सप्रेस, 30 अगस्त को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15077 कामाख्या- गोमतीनगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द की गई है।

ये भी पढ़ें – चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें रद्द, इस तिथि तक रेल संचालन प्रभावित, ये है कारण

वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एनआई कार्य की वजह से कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है जिसमें 24 अगस्त से 29 अगस्त तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस को न्यूबोगाई-गवालपाड़ा टाउन कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी। 24 से 29 अगस्त को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर न्यूबोगाई-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी। 27 से 29 अगस्त तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी। 25 से 29 अगस्त तक डिब्रूगढ़ टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी। 25 अगस्त से 28 अगस्त को डिब्रूगढ़ टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 20503 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते, 28 से 29 अगस्त को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर कामाख्या- गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलायी जा रही है। जिसमें 24 अगस्त को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 200 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 25 अगस्त को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। 26 अगस्त को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 180 मिनट, 30 अगस्त को राजेन्द्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 300 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

सीपीआरओ ने बताया कि रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी, जिसमें 25 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12.40 बजे के बजाए 16.00 बजे खुलेगी, 26 एवं 27 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12.40 बजे के बजाए 15.00 बजे, 27 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुवाहाटी से 10.45 बजे के बजाए 13.45 बजे और 29 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी सं. 15634 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस गुवाहाटी से 10.45 बजे के बजाए 13.45 बजे खुलेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.