Summer Special Train: उत्तर भारतीयों के लिए बड़ी खबर, यात्रियों की मांग पर Central Railway चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं।

507

गर्मी (Summer) के सीजन (Season) में यात्रियों (Passengers) की बढ़ती भीड़ (Crowd) को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेलवे (Central Railway) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दादर-गोरखपुर (Dadar-Gorakhpur), एलटीटी मुंबई-गोरखपुर (LTT Mumbai-Gorakhpur) और सीएसएमटी मुंबई-दानापुर (CSMT Mumbai-Danapur) के बीच अतिरिक्त अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (Special Train) सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार है।

दादर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष (6 सेवाएं)
01015 अनारक्षित विशेष दिनांक 27.04.2024, 01.05.2024 और 04.05.2024 को दादर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। (3 सेवाएं)

01016 अनारक्षित विशेष दिनांक 29.04.2024, 03.05.2024 और 06.05.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.25 बजे दादर पहुंचेगी। (3 सेवाएं)

ठहराव
ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती।

संरचना
10 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 सामान सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (18 आईसीएफ कोच)

यह भी पढ़ें- IPL 2024: SRH और RCB के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

एलटीटी मुंबई-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ियां (4 सेवाएं)
01427 अनारक्षित विशेष एलटीटी मुंबई से दिनांक 26.04.2024 और 01.05.2024 को 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। (2 सेवाएँ)

01428 अनारक्षित विशेष दिनांक 28.04.2024 और 03.05.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (2 सेवाएं)

ठहराव
ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती।

संरचना
7 शयनयान श्रेणी, 15 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (22 आईसीएफ कोच)

सीएसएमटी मुंबई-दानापुर अनारक्षित विशेष (2 सेवाएं)
01051 अनारक्षित विशेष दिनांक 28.04.2024 को 23.20 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। (1 सेवा)

01052 अनारक्षित विशेष दिनांक 30.04.2024 को 13.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। (1सेवा)

ठहराव
दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा।

संरचना
10 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (22 आईसीएफ कोच)

यात्रियों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि उपरोक्त सभी ट्रेनें अनारक्षित रूप से चलेंगी और प्रस्थान से पहले (यात्रा आरंभ होने से पूर्व) सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लागू सामान्य शुल्क के साथ यूटीएस प्रणाली के माध्यम से बुक की जाएंगी।

उक्त विशेष ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएँ।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.