IPL 2024: SRH और RCB के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

आईपीएल 2024 में गुरुवार को राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला है।

63

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 41वां मैच गुरुवार (25 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्वाइंट टेबल (Point Table) पर अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेंगी। जहां आरसीबी अब तक खेले 8 मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मैच जीते हैं। पिछले मैचों की बात करें तो आरसीबी लगातार 6 मैच हार रही है। वहीं पिछले चार मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की है। प्लेऑफ (Playoff) की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा।

यह भी पढ़ें- Electric Scam: उत्तर प्रदेश के हरदोई में ED की कार्रवाई, बिजली घोटाले का हुआ भंडाफोड़

अब तक कैसी रही लड़ाई?
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 मैच जीते हैं। हाल ही में खेले गए आखिरी मैच में हैदराबाद की टीम ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बनाया था। जबकि बेंगलुरु का एसआरएच के खिलाफ उच्चतम स्कोर 262 है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.