मॉस्को-गोवा विमान के सभी 244 लोग सुरक्षित, नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारघी ने बताया कि बम का पता लगाने और नष्ट करने के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने नौ घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी कर विमान और यात्रियों की सघन जांच की। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

104

गुजरात के जामनगर एयरफोर्स बेस पर नौ जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे मॉस्को-गोवा विमान में बम होने की आशंका पर गुजरात के जामनगर एयरफोर्स बेस पर उसकी आपात लैंडिंग कराई गई। रातभर तलाशी अभियान चला। विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। विमान के 236 यात्री और आठ चालक दल सदस्यों सहित सभी 244 लोग सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़े- पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें अपने शहर की कीमतें

करानी पड़ी थी आपात लैंडिंग
जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारघी ने मंगलवार सुबह बताया कि बम का पता लगाने और नष्ट करने के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने नौ घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी कर विमान और यात्रियों की सघन जांच की। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। कलेक्टर पारघी के मुताबिक रात करीब पौने नौ बजे विमान के चालक सदस्यों ने जामनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को बम होने की आशंका जताई। इसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। इस दौरान जामनगर एयरबेस पर आधा दर्जन 108 आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी समेत आठ से 10 बस भी हवाईअड्डे पर पहुंचा दी गई। हवाईअड्डे पर किसी भी व्यक्ति के जाने की अनुमति भी नहीं थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.