ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द, वैकल्पिक रूट पर चलेंगी कई ट्रेनें

गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

97

पूर्वोत्तर रेलवे के आनन्द नगर-गोंडा खंड के गैंजहवा-कौवापुर स्टेशन के मध्य जलभराव की वजह से 11 अक्टूबर को 15070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस और 15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को बदले रूट (मार्ग) से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से आनन्द नगर-गोंडा रेल खंड के गैंजहवा-कौवापुर स्टेशन के मध्य बाढ़ और जलभराव से 11 अक्टूबर (मंगलवार) को 15082 गोमती नगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस और 15070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस और मैलानी-गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस मंगलवार को बदले मार्ग बस्ती-गोंडा के रास्ते चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें – #MahakalLok लोकार्पण से पहले जानिए कैसा होगा कॉरीडोर!

ट्रेनों के नाम और संख्याएं
इसके अलावा 05447 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन तक जाएगी। 05375 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर और 05447 गोरखपुर-सुभागपुर पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन पर रुक जाएगी। 05376 गोंडा-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन से चलाई जाएगी। 05448 सुभागपुर-नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन बढ़नी रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी।

तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को किया रद्द
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर को तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। इसके अलावा कई ट्रेनें रास्ते में रोककर और नियंत्रित कर भी चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.