Bumper Diwali Offer: Free मिल रहा 4GB डेटा, जानिए कैसे उठाएं इसका फायदा

बीएसएनएल यूजर्स को 4 जीबी फ्री डेटा दे रहा है। बीएसएनएल का यह ऑफर यूजर्स को नवीनतम तकनीक वाले सिम पर स्विच करने और 4जी की तेज स्पीड का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

912

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) दिवाली (Diwali) पर ग्राहकों (Customers) को खास तोहफा दे रही है। अगर इसके यूजर्स अपने 2G या 3G सिम को 4G (4G SIM) में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें 4GB डेटा (4GB Data) बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। इस तरह कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लेटेस्ट कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी (Latest Connectivity Technology) से जोड़ने की कोशिश कर रही है।

बीएसएनएल आंध्र प्रदेश ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा है कि ऐसा करने पर उन्हें बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के 4GB मुफ्त डेटा का लाभ दिया जाएगा। यूजर्स को यह फ्री डेटा तीन महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा, यानी वे इसे तीन महीने के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी राज्यों को व्यावहारिक समाधान लेकर आने को कहा

सिम को निःशुल्क 4जी में अपग्रेड करें
अगर आप कंपनी के हाई-स्पीड नेटवर्क का फायदा चाहते हैं तो आपको 4G सिम में अपग्रेड कर लेना चाहिए। बीएसएनएल ने कहा है कि ग्राहक नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र, फ्रेंचाइजी, रिटेलर या डीएसए पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। अपने सिम का प्रकार जानने के लिए ‘सिम’ लिखकर 54040 पर एसएमएस करें। अगर रिप्लाई में 3G लिखा है तो आप फ्री में सिम को 4G में अपग्रेड करवा सकते हैं।

फ्री डेटा और डिस्काउंट का लाभ
टेलीकॉम कंपनी हाल ही में दो फेस्टिव सीजन ऑफर भी लेकर आई है, जिसका फायदा यूजर्स को ‘बीएसएनएल सेल्फकेयर ऐप’ के जरिए मिलेगा। इन ऑफर्स में 349 रुपये और उससे अधिक कीमत वाले कुछ रिचार्ज प्लान पर 2 प्रतिशत की छूट के साथ 3GB अतिरिक्त मुफ्त डेटा शामिल है। फ्री डेटा और डिस्काउंट का लाभ 21 अक्टूबर से STV 251, 299, 398, 499, 599 और PV 666 पर उपलब्ध है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.