मुरादाबाद रेल मंडल में अवैध रेल टिकट बनाने वाले 16 लोग ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे!

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा टिकट बनाने में प्रयोग कि जाने वाली 80 व्यक्तिगत यूजर आईडी, 6 एजेंट आईडी, 50 करंट टिकट ₹66008/- के, 115 पास्ट टिकट ₹116349/- जब्त किए गए हैं।

91

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन के कुशल निर्देशन में आपरेशन उपलब्ध के तहत मनोज कुमार वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे मुरादाबाद के नेतृत्व में अवैध टिकट बनाने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के विभिन्न पोस्टों द्वारा कुल 15 मुकदमे पंजीकृत किये गये और 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें – #VeerSavarkarJayanti स्वातंत्र्यवीर सावरकर को सांसदों ने किया नमन

ये चढ़े पुलिस के हत्थे
सीनियर डीसीएम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में अब्दुल शमशाद कादरी निवासी मोहल्ला गुलाम मुस्तफा बांगरमऊ थाना कोतवाली बांगरमऊ जिला उन्नाव, सरोज सक्सेना निवासी गणेशगंज बांगरमऊ थाना कोतवाली बांगरमऊ जिला उन्नाव, शमीम हसन निवासी जीआईसी कालेज के पीछे मोहल्ला मरैया कस्बा वार्ड थाना सदरबाजार जिला शाहजहांपुर, मुकेश कुमार निवासी ग्राम मिर्जापुर स्वार जिला रामपुर, उत्तम कुमार निवासी ग्राम भरीगहना पोस्ट सांक थाना संडीला जिला हरदोई, यशवीर सिंह उर्फ बंटी पुत्र निवासी ग्राम अब्दुल फजलपुर बनी रायपुर सादात जिला बिजनौर, दिलीप जगिया निवासी सागर सराय शिव कालोनी जीएमडी रोड कुटिया वाली गली थाना कोतवाली जिला मुरादाबाद, आलोक बाजपेई निवासी मोहल्ला सैयद बड़ा इमामबाड़ा रोड शिव मंदिर के पास सांडी थाना सांडी जिला हरदोई, सुनील कुमार निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना नौगांवा सादात अमरोहा, अब्दुल मजीद निवासी लकड़ी इस्लामनगर थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा, सोनू शर्मा निवासी नईबस्ती पस्तोर थाना सीबीगंज जिला बरेली, इकरार अहमद खान निवासी मुर्द नगर हरगांव पुलिस थाना हरगांव जिला सीतापुर, देवेंद्र सैनी निवासी किशन नगर, किशन नगर चैक, सैयदवाला थाना कैंट जिला देहरादून उत्तराखंड, मोहम्मद साकिब निवासी छाप्पुर भोर अफगानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड, मोहम्मद तसलीम निवासी ग्राम मऊ अस्तु थाना बनिया ठेर जिला संभल उत्तर प्रदेश, रिंकू कुमार पुत्र दिनेश सिंह निवासी मोहल्ला कस्बा औरंगाबाद जिला बुलंदशहर शामिल हैं।

ये सामग्री बरामद
वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा टिकट बनाने में प्रयोग कि जाने वाली 80 व्यक्तिगत यूजर आईडी, 6 एजेंट आईडी, 50 करंट टिकट ₹66008/- के, 115 पास्ट टिकट ₹116349/- के अलावा आरोपियों से जब्त किए गए सामान में 10 लैपटाप, 5 मोबाइल, 2 प्रिंटर एवं 1 सीपीयू शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.