सावन का पहला सोमवारः बाबा धाम में 12 किमी लंबी पहुंची कांवरियों की कतार

सावन के पहले सोमवार को झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक को बाबा नगरी में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

137

सावन की पहली सोमवारी को झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक को बाबा नगरी में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। शिवभक्तों का सैलाब 9 जुलाई की रात से घुमावदार होते हुए नंदन पहाड़ तक जा पहुंची जो तकरीबन 12 किलोमीटर से ज्यादा दूर है और कांवरियों के अनवरत आगमन का सिलसिला जारी है। परिसर बोल-बम, हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान है।

श्रावण मास का पहला सोमवार, हर-हर महादेव से गूंजा मिथिला का देवघर बाबा हरिगिरिधाम

बाबा नगरी देवघर सर्वत्र गेरुआ वस्त्रधारी श्रद्धालु से पटा है। बाबा नगरी में श्रद्धालुओं के समुचित सुविधा की देख-रेख के लिए डीसी-एसपी समेत तमाम वरीय पदाधिकारी रात भर रुट-लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं।

मुज़फ़्फ़रपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में सावन की पहली सोमबारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों कावरियों ने किया जलाभिषेक

मुज़फ़्फ़रपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में हजारों कावरियों ने किया जलाभिषेक
उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शिवालय बाबा गरीबनाथ मंदिर मुजफ्फरपुर में सावन की पहली सोमवारी को हजारों कांवरियों ने देर रात से ही जलाभिषेक शुरू कर दिया है।जिला प्रशासन के द्वारा जलाभिषेक के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए वहीं हर साल की भांति इस साल भी विभिन्न सेवा दल के द्वारा कांवरियों के मदद किया जाता रहा है प्रशासन से कदम से कदम मिलाकर बाबा गरीब नाथ के सेवा में रहने वाले हजारों की संख्या में सेवादल की भूमिका जलाभिषेक और सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण होती है।

सावन माह की पहली सोमवारी को विभिन्न जगहों से हजारों कांवरियों ने अपनी अपनी मुरादे लेकर बाबा गरीबनाथ दरबार पहुंचकर अपना जलाभिषेक किया । आपको बताते चलेगी वैशाली जिले के पहलेजा घाट से अपनी मुरादे को संजोकर शुद्धीकरण के साथ जल लेकर भारी संख्या में कांवरिया मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ दरबार पहुंचते और बाबा से अपनी मुरादे कह कर जलाभिषेक करते हैं ऐसी मान्यताएं हैं कि मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ से दिल से जो मुरादे मांगता है बाबा उसके मनोकामना पूर्ण करते हैं यही कारण है कि उत्तर बिहार का देवघर भी इस बाबा गरीब नाथ धाम को कहा जाता है।

इस बार सोमवार को लगभग 2 महीने मलमास के कारण जलाभिषेक होगा । प्रशासन के तरफ से भी मुज़फ़्फ़रपुर के साथ साथ कई जिलों के पुलिस बल और पदाधिकारियों को ड्यूटी में तैनात किया गया है। हाजीपुर- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के फकुली से होते हुए बाबा गरीब नाथ मंदिर तक कांवरियों को आने जाने के लिए जिला प्रशासन और विभिन्न संगठनों के द्वारा मेडिकल कैम्प सहित कई कैंप भी लगाए गए जो अपने आप में मनोरम दृश्य होता है कावड़िया झूमते नाचते बाबा दरबार पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.