नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए इस दिन लॉन्च होगा, युद्धपोत महेंद्रगिरि

एक सितम्‍बर 2023 को लॉन्‍च हो रहा भारतीय नौसेना का आईएनएस महेंद्रगिरि 17ए का सातवां स्‍टील्‍थ फ्रिगेट है। देश में डिजाइन किया गया है।

418

भारतीय नौसेना (Indian Navy) का नवीनतम युद्धपोत महेंद्रगिरि (Warship Mahendragiri) शुक्रवार, 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) की पत्नी सुदेश धनखड़ (Sudesh Dhankhar) इसे मझगांव (Mazgaon) डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Dock Shipbuilders Limited) में लॉन्च करेंगी। इससे नौसेना की क्षमता बढ़ेगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

महेंद्रगिरि प्रोजेक्ट 17ए का सातवां और अंतिम स्टील्थ फ्रिगेट है। परियोजना के तहत चार युद्धपोत मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में और बाकी कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) में बनाए जा रहे हैं।

किसी युद्धपोत का प्रक्षेपण उसके निर्माण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और जहाज के पहली बार पानी में प्रवेश करने को संदर्भित करता है। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 अगस्त को जीआरएसई में प्रोजेक्ट 17ए के छठे युद्धपोत विंध्यगिरि को लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा: बिट्टू बजरंगी को बड़ी राहत, फरीदाबाद जेल में था बंद

बयान में कहा गया है कि महेंद्र गिरी का प्रक्षेपण आत्मनिर्भर नौसैनिक बल के निर्माण में देश की अविश्वसनीय प्रगति का उपयुक्त प्रमाण है। प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट, प्रोजेक्ट 17 (शिवालिक क्लास) फ्रिगेट का अनुवर्ती है, जिसमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर और प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं।

प्रोजेक्ट 17ए के तहत आखिरी पांच युद्धपोत 2019-22 के दौरान लॉन्च किए गए थे। नवीनतम प्रक्षेपण ऐसे समय में हुआ है जब रक्षा में आत्मनिर्भरता सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और जब हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में शक्ति की गतिशीलता बदल रही है और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-नेवी (पीएलएएन) प्रयास कर रही है। अपने पदचिह्न को बढ़ाने के लिए है।

सभी प्रोजेक्ट 17ए युद्धपोत वर्तमान में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और 2024-26 के दौरान नौसेना को सौंपे जाने की उम्मीद है।

देखें यह वीडियो- रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बेटियों को CM Yogi का उपहार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.