अब अमेरिकी राष्ट्रपति हटाए जाएंगे?

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में ट्रंप समर्थकों की तोड़फोड़ और खुद ट्रंप की बयानबाजियों के बाद उन्हें पद से हटाने की चर्चा गर्म हो गई है। इसको लेकर संविधान में उपलब्ध प्रावधानों पर भी अब बातें होने लगी हैं।

116

अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थकों के हमले के बाद अब सांसद राष्ट्रपति को हटाने के लिए ट्रंप कार्ड चल सकते हैं। इसके लिए सांसदों के पास वैधानिक अधिकार हैं जिसका पालन करके अगले राष्ट्रपति के पदभार ग्रहण करने तक उप-राष्ट्रपति को ये जिम्मेदारी दी जा सके।

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। लेकिन उसके पहले डोनाल्ड ट्रंप के शांति ढंग से सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार न होने और उनके समर्थकों द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में तोड़फोड़ और दंगा करने के कारण अब सरकार को ट्रंप को कानूनन हटाने की प्रक्रिया पर विचार करना पड़ रहा है। इसके लिए अमेरिकी कानून में दो मार्ग उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें – कपिल को भी छल गया छाबड़िया!

अमेरिकी संविधान के 25वें संशोधन के अनुरूप एक मार्ग है महाभियोग चलाना और दोषी करार देकर पद से हटा देना। इन दोनों ही परिस्थितियों में उप-राष्ट्रपति माइक पेन्सी को अगले राष्ट्रपति के पद ग्रहण तक कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर कारभार संभालना होगा।

25वां संविधान संशोधन क्या कहता है?

अमेरिकी संविधान में 25वां संशोधन 1967 में मान्य किया गया था। वैसे इसके लिए स्थितियां राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की 1963 में हुई हत्या के बाद खड़ी हो गई थी। इसमें राष्ट्रपति के अकार्यक्षम होने पर उसके उत्तराधिकार का अधिकार प्रदान करता है। इसी प्रकार सेक्शन चार ऐसी स्थिति को संभालने की शक्ति देता है जिसमें राष्ट्रपति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करता और न ही पद को स्वत: छोड़ता है।

अब क्या हो सकता है?

राष्ट्रपति डेनाल्ड ट्रंप के मामले में अब उनकी कैबिनेट को ये साबित करना होगा कि ट्रंप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए उन्हें पदमुक्त किया जा रहा है। इसके बाद उप-राष्ट्रपति पेन्सी अगले राष्ट्रपति के आने तक पद संभालेंगे। ऐसी स्थिति में ट्रंप को ये स्पष्ट करना होगा कि वे अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए सक्षम हैं।

ट्रंप को अचानक पदच्युत करने के लिए संसद में 2/3 का बहुमत चाहिए होगा। लेकिन रिपब्लिकन के बहुमतवाली संसद ऐसा करने के बजाए मतदान में देरी कर सकती है जिससे यह कार्यकाल खत्म हो जाए।

ये भी पढ़ें – धरती ने बिगाड़ा घड़ी का टाइम!

कैसी है अमेरिकी संसद?

अमेरिकी संसद में दो सदन होते हैं। जिसमें से एक हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव या प्रतिनिधि सभा और दूसरा है सीनेट। इसके कुल सदस्यों की संख्या 538 है।

इस बीच अमेरिकी संसद ने जो बाइडेन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अरिजोना में भी बाइडेन के जीत को पलटने की कोशिश को भी खारिज कर दिया है। इस निर्णय के बाद अब जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद पर संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें – …. तब सोनू की हो सकती है गिरफ्तारी!

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.