Vrindavan: गृहमंत्री अमित शाह का वृंदावन दौरा, साध्वी ऋतंभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव में होंगे शामिल

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, 'केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह वृंदावन, उत्तर प्रदेश में आयोजित 'तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव-परम पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।'

232

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार (31 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वृंदावन (Vrindavan) जाएंगे। वो वहां साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) के वात्सल्य ग्राम जाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम को भाजपा (BJP) के एक्स हैंडल पर साझा किया गया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, ‘केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह वृंदावन, उत्तर प्रदेश में आयोजित ‘तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव-परम पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।’ वो दोपहर एक बजे वात्सल्य ग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- Mumbai: सफाई कर्मचारी ही हैं मुंबई के असली हीरो, महास्वच्छता मिशन में सीएम एकनाथ शिंदे ने साधा उद्धव पर निशाना

वृंदावन के दौरे पर अमित शाह
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सभी पार्टियों ने अपने दौरे तेज कर दिए हैं। जिसमें भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। रविवार (31 दिसंबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के वृंदावन के दौरे पर हैं। भाजपा की ओर से सहभाजीत की तैनाती की गई है। गृहमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

गृह मंत्री शाह का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है
वात्सल्य ग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। दोपहर 1.20 बजे हैलीपैड पर पहुंचने के बाद वह वहां से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1.30 बजे साध्वी ऋतंभरा के वात्सल्य ग्राम पहुंचेंगे और फिर वे सद्गुरु कुटीर में दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे ‘तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव-परम पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह 3:30 बजे वृंदावन हैलीपैड पहुंचेंगे और फिर 3:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.