योगी सरकार का बड़ा ऐलान, जल्द लागू हो सकती है समान नागरिक संहिता!

उत्तराखंड के बाद अब देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी समान नागरिक संहिता को लेकर बवाल तेज हो गया है।

337

उत्तराखंड (Uttarakhand) के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि योगी सरकार (Yogi Government) जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकती है। यूपी राज्य विधि आयोग (State Law Commission) पहले ही समान नागरिक संहिता लागू करने पर सहमत हो चुका था, लेकिन अब यूसीसी को लेकर देश में जिस तरह का माहौल बन रहा है, उसे देखते हुए विधि आयोग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। ऐसे में आयोग जल्द ही इस संबंध में अपनी सिफारिशें यूपी सरकार को सौंप सकता है।

यूपी में समान नागरिक संहिता को लेकर काफी चर्चा है। माना जा रहा है कि राज्य विधि आयोग ने पहले ही समान नागरिक संहिता लागू करने की सैद्धांतिक सहमति दे दी थी, जिसमें आयोग ने कहा था कि आपराधिक कानून की तरह समान नागरिक संहिता को भी राज्य में इस तरह लागू किया जाए। सभी धर्मों द्वारा स्वीकार किया जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड समेत पूरे देश में इस मुद्दे पर माहौल बनना शुरू हो गया है। जिसके बाद यूपी राज्य विधि आयोग एक बार फिर इसकी तैयारी में जुट गया है।

यह भी पढ़ें- जी-20 शिखर सम्मेलन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आएंगे दिल्ली, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

UCC को लेकर यूपी में बवाल
खबरों की मानें तो यूपी विधि आयोग जल्द ही योगी सरकार को नए सिरे से अपनी सिफारिशें सौंप सकता है। इससे पहले एक और भाजपा शासित राज्य भी समान नागरिक संहिता पर आगे बढ़ेगा। इससे पहले उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड पर चर्चा काफी आगे बढ़ चुकी है। उत्तराखंड ने यूसीसी पर एक विशेष समिति का गठन किया था, जिसने राज्य के लाखों लोगों से परामर्श करने के बाद इस संबंध में अपनी रिपोर्ट भी राज्य सरकार को सौंप दी है। उत्तराखंड विधानसभा में बिल पास होते ही यह कानून राज्य में लागू हो जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।

देखें यह वीडियो- I.N.D.I.A: बैठक के बीच Mumbai में लगे, बालासाहेब के विस्फोटक बयान वाले पोस्टर | Balasaheb Thackeray

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.