Tamil Nadu: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक एस विजयाधरानी भाजपा में शामिल

24 फ़रवरी (शनिवार) को यहां भाजपा मुख्यालय में तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन, तमिलनाडु के सह चुनाव प्रभारी सुधाकर रेड्डी, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन एवं अन्य नेताओं की मौजूदगी में तमिलनाडु में एस. विजयाधरानी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

181

Tamil Nadu: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। वहां से तीन बार की कांग्रेस विधायक एस. विजयाधरानी (S Vijayadharani) ने 24 फ़रवरी (शनिवार) को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) का दामन थाम लिया।

24 फ़रवरी (शनिवार) को यहां भाजपा मुख्यालय में तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन, तमिलनाडु के सह चुनाव प्रभारी सुधाकर रेड्डी, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन एवं अन्य नेताओं की मौजूदगी में तमिलनाडु में एस. विजयाधरानी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें-  PM Modi: छत्तीसगढ़ के लिए पीएम मोदी ने खोला खजाना, ‘इतने’ हजार करोड़ की परियोजनाओं का दिया उपहार

कांग्रेस से आज ही दिया इस्तीफा
इससे पहले दिन में, विजयधरानी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और संबंधित पदों से इस्तीफा दे रही हूं।” उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित अपना इस्तीफा पत्र साझा किया। तीन बार विधायक रहीं विजयधारानी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र से चुनी गईं। इस साल अप्रैल-मई में होने वाले संभावित लोकसभा चुनाव से पहले इस घटनाक्रम को कांग्रेस के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है

यह भी पढ़ें- Haldwani violence: नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक इस शहर से गिरफ्तार

विजयाधरानी ने जताया नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा
केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कांग्रेस विधायक का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि विजयाधरानी के आने से पार्टी तमिलनाडु में और ज्यादा मजबूत होगी। पार्टी में शामिल होने के बाद विजयाधरानी ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश की जनता लाभान्वित हो रही है। देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सशक्तीकरण के लिए मोदी सरकार सरकार ने काफी काम किया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.