नहीं थम रही लड़ाई, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर शिवसेना की बड़ी कार्रवाई

शिवसेना का अंतर्कलह थम नहीं रहा है। असंतुष्ट गुट के नेता एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री होने के बाद अब शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने अगला कदम चला है।

116

मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बड़ा कदम उठाते हुए एकनाथ शिंदे को पार्टी के नेता पद से हटा दिया है। शिवसेना की ओर से ठाणे स्थित एकनाथ शिंदे के आवास नंदनवन बंगले पर इस आशय का पत्र भेजा गया और इस पत्र पर रिसीविंग हस्ताक्षर भी लिया गया है।

महाराष्ट्र में कई दिनों तक चले सियासी बवाल के बाद गुरुवार को भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने। साथ ही भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्रः शपथ लेते ही सक्रिय हुए मुख्यमंत्री शिंदे, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को शिंदे को पार्टी के नेता पद से हटा दिया। पत्र में कहा गया है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं। आपने स्वेच्छा से शिवसेना की सदस्यता से इस्तीफा दिया है, इसलिए आपके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बागी विधायकों की बगावत के बाद शिवसेना के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक दादर स्थित शिवसेना पार्टी कार्यालय सेना भवन में आयोजित की गई थी। इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने एकनाथ शिंदे को नेता पद से हटाए जाने की मांग की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.