Rajya Sabha Election: अखिलेश यादव को बड़ा झटका, राजा भैया ने किया यह ऐलान

रघुराज प्रताप सिंह ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि राज्यसभा चुनाव में वह भाजपा के साथ हैं। जनसत्ता दल के स्थिति स्पष्ट करते ही लगभग सपा के तीन उम्मीदवारों का जीतना नामुकिन लग रहा है। वहीं भाजपा के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ की जीत भी पक्की दिख रही है।

77

Rajya Sabha Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 10 सीटों पर होने वाला राज्यसभा का चुनाव (Rajya Sabha Election) अपने अंतिम पड़ाव पर है। मतदान से पूर्व चुनाव मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच अपने-अपने सभी उम्मीदवारों को जिताने की कवायद होगी। इन सब के बीच सोमवार को लोकभवन पहुंचे जनसत्ता दल (Jansatta Dal) के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) राजा भैया ने पहुंचकर अपने दल का वोट किस पार्टी को जाने वाला है, इसकी स्थिति साफ कर दी।

रघुराज प्रताप सिंह ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि राज्यसभा चुनाव में वह भाजपा के साथ हैं। जनसत्ता दल के स्थिति स्पष्ट करते ही लगभग सपा के तीन उम्मीदवारों का जीतना नामुकिन लग रहा है। वहीं भाजपा के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ की जीत भी पक्की दिख रही है। इसमें निषाद पार्टी, सुभासपा और रालोद के सभी विधायक पहले ही भाजपा के साथ हैं। ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रणनीति पूरी तरह से विफल होती दिख रही है।

यह भी पढ़ें- Top 5 Places to visit in Kota : कोटा के 5 पर्यटन स्थल

सुभासपा प्रमुख ने राजा भैया से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है। 10 सीटों पर 11 प्रत्याशियों के उतरने से मुकाबला बहुत रोचक हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी छोटे दलों को अपने पाले में लाने के लिए जबरदस्त तरीके से जुटी हैं। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मुलाकात की है। राजा भैया और बाबागंज विधायक विनोद सरोज को मिलाकर दो विधायक हैं। जनसत्ता दल के यह दोनों ही वोट काफी अहम हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.