अधीर रंजन के सवाल पर गरजे राजनाथ सिंह, कहा- ‘पूरी हिम्मत है, सीना चौड़ा करके तैयार हूं…’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो कई विपक्षी सदस्यों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया।

457

संसद (Parliament) के विशेष सत्र ( Special Session) में गुरुवार (21 सितंबर) महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने विपक्ष से मिले सहयोग की सराहना की। लेकिन, इस बीच राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Choudhary) के बीच तकरार हो गई। दरअसल, अधीर रंजन बार-बार राजनाथ से चीन मुद्दे पर बात करने के लिए कह रहे थे। इस पर राजनाथ ने कहा कि उनमें चीन के मुद्दे पर बात करने का पूरा साहस है।

राजनाथ सिंह सदन में महिला आरक्षण बिल पर अपनी बात रख रहे थे। वह इस बिल का समर्थन करने वाले सभी विपक्षी सांसदों को भी धन्यवाद दे रहे थे। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी उन्हें बार-बार टोकते रहे। अधीर ने खड़े होकर रक्षा मंत्री को टोकते हुए कहा- क्या आपमें चीन पर चर्चा करने की हिम्मत है? एक-दो बार राजनाथ ने अधीर की बात को टाल दिया। लेकिन, फिर राजनाथ ने कहा- ‘मुझमें पूरी हिम्मत है।’

यह भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल में चार नए प्रावधान, कानून मंत्री ने दी पूरी जानकारी

इसे इतिहास में मत ले जाओ: राजनाथ
इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि चीन से चर्चा की जाएगी। लेकिन आपने अपना वादा पूरा नहीं किया। इसके बाद भी अधीर रंजन ने राजनाथ पर सवाल उठाना जारी रखा। अन्य सांसद भी सवाल पूछने लगे। उन्होंने पूछा कि चीन ने हमारी कितनी सीमा पर कब्जा कर लिया है? राजनाथ कुछ देर चुप रहे और फिर बोले- हमने आपकी बात तो सुन ली, अब हमारी भी सुन लीजिए। इतिहास में मत डूबो, मैं चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं खुली बांहों से चर्चा के लिए तैयार हूं। इस पर सत्ता पक्ष के सांसद मेज थपथपाने लगे।

देखें यह वीडियो- कुर्ला: कहीं पधारे महाराजा और कहीं सम्राट

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.