ये कैसा ‘बाघ’ है, जो चूहों को भी नहीं छोड़ता? शेलार का शिवसेना पर हमला

महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी वर्ष होने वाले बीएमसी चुनाव के मद्देनजर यह जंग और तेज होने की संभावना है।

66

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के बीकेसी में 14 मई को हुई सभा में भारतीय जनता पार्टी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस पर भी हमला बोला था। फडणवीस ने हिंदीभाषी सम्मेलन में उनके हर हमले का जवाब दिया। फडणवीस के साथ ही भाजपा के अन्य नेताओं ने भी ठाकरे सरकार पर निशाना साधा। पार्टी विधायक आशीष शेलार ने मुंबई महानगरपालिका में कथित रूप से चूहा मारने के ठेके में हुए भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि ये कैसा बाघ है, जो चूहों को भी नहीं छोड़ते।

ये भी पढ़ें – अब केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर भिड़ी पंजाब और दिल्ली पुलिस! जानें, क्या है पूरा मामला

करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप
अगर आप पैसा खाना ही चाहते हैं, तो कहां खाएं ये जानकारी होनी चाहिए, आपने गटर की सफाई में पैसे खाए, आपने गली के सफाई में पैसे खाए, आपने पेंग्विन में खाया, अब आप चूहों को भी नहीं छोड़ रहें हैं। बीएमसी ने अब चूहों को भी मारने का ठेका आपको दिया है क्या? हमने उनसे पूछा था कि एक महीने में एक वार्ड में कितने चूहे मारे गए? उन्होंने बताया कि उन्होंने 10,000 चूहों को मार डाला है। इसमें 1 करोड़ रुपए खर्च हुए। उन्होंने कहा कि मृत चूहों को हमने जमीन गाड़ दिया था और उस स्थान प पेड़ लगा दिए थे। बाद में उन्होंने हमें बताया कि वो पेड़ आंधी में गिर गए। वे जगह भी नहीं दिखा पाए। आशीष शेलार ने कहा कि इन सबमें काफी भ्रष्टाचार हुआ है। शेलार ने इस मामले में शिवसेना की आलोचना करते हुए कहा, “ये कैसा बाघ है, जो चूहों को नहीं छोड़ता है।”

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.