यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका! वाड्रा ने सीट का किया जिक्र

मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

310

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर अभी से राजनीति (Politics) चरम पर है। भाजपा (BJP) को हराने के लिए कांग्रेस (Congress) समेत कई विपक्षी दल (Opposition Parties) एकजुट हो गए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के चुनाव लड़ने को लेकर पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का बड़ा बयान सामने आया है। प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछे जाने पर रॉबर्ट ने कहा कि प्रियंका गांधी को संसद पहुंचने के लिए लोकसभा चुनाव का विकल्प चुनना चाहिए।

रॉबर्ट ने आगे कहा, मुझे लगता है कि प्रियंका को पहले संसद पहुंचना चाहिए और अगर वह लोकसभा में आएंगी तो लोगों को अच्छा लगेगा। चाहे वह अमेठी हो या सुल्तानपुर, जहां भी पार्टी को उचित लगे, मैं चाहूंगा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ें।

यह भी पढ़ें- राज ने नहीं खोला गठबंधन पर राज, शरद पवार से अजित की मुलाकात पर कंसा तंज

वहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है। वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई बीजेपी के लिए कठिन है।

प्रियंका के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वाड्रा मध्य प्रदेश सरकार और अधिकारियों को घेरने पर फंसी प्रियंका गांधी के समर्थन में भी बोले हैं। उन्होंने कहा कि ‘50% कमीशन’ को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर केवल डराने की कोशिश भर है। वाड्रा ने कहा कि वो और उनका परिवार डरने वाला नहीं हैं।

देखें यह वीडियो- देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में 1800 से अधिक लोगों को विशेष अतिथि के रूप में न्यौता

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.