प्रधानमंत्री करेंगे Vibrant Gujarat Global Summit का उद्घाटन, जानें कैसा रहेगा तीन दिवसीय दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 08 जनवरी को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

136

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 08-10 जनवरी तक गुजरात का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 10 जनवरी से गांधीनगर (Gandhinagar)में शुरू हो रहे तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) के 10वें संस्करण का उद्घाटन (inaugurate) करेंगे। समिट का आयोजन शिखर सम्मेलन का विषय ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024-भविष्य का प्रवेश द्वार’ है।

इस दौरान प्रधानमंत्री शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी में ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।

ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में व्यापारिक नेताओं से करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 08 जनवरी को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसके बाद शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। दोपहर करीब तीन बजे वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। 10 जनवरी को सुबह प्रधानमंत्री गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी जाएंगे, जहां शाम को वह ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – Boycott Maldives के साथ ही टूटी हेकड़ी, भारत के खिलाफ बयानबाजी पर मालदीव सरकार की आई सफाई

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.