Prime Minister मोदी 21-22 मार्च को भूटान के दौरे पर रहेंगे, देखिये पूरा शेड्यूल

भारत और भूटान के बीच एक अनोखी और स्थायी भागीदारी है, जो आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित है।

41

Prime Minister नरेन्द्र मोदी 21-22 मार्च को भूटान की राजकीय यात्रा(state visit to bhutan) पर रहेंगे। यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा(Tradition of regular high-level exchanges) और सरकार की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर जोर(Emphasis on Neighborhood First Policy) देने के अनुरूप है।

भूटान के राजा से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 20 मार्च को बताया कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे।

भूटान से भारत का मधुर संबंध
भारत और भूटान के बीच एक अनोखी और स्थायी भागीदारी है, जो आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित है। हमारी साझा आध्यात्मिक विरासत और लोगों के बीच मधुर संबंध, हमारे असाधारण संबंधों में गहराई और जीवंतता जोड़ते हैं। यह यात्रा दोनों पक्षों को आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने तथा हमारे लोगों के लाभ के लिए हमारी अनुकरणीय साझेदारी को विस्तार एवं गति देने के उपायों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.