किसके कारण नहीं मिला भाजपा नेताओं के बच्चों को चुनाव में टिकट? प्रधानमंत्री ने बताया

प्रधानमंत्री मोदी 15 मार्च की देर रात को अपने आवास पर भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने परिवारवादी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही भाजपा नेताओं को भी नसीहत दी।

88

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद को बढ़ावा देने से रोकने के लिए ही इस बार भाजपा के कई नेताओं के बच्चों को टिकट नहीं दिया गया। अगर परिवारवादी पार्टी के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो भाजपा को भी इसका ख्याल रखना होगा। भाजपा सांसदों के बच्चों को टिकट मेरी वजह से नहीं मिला।

प्रधानमंत्री मोदी 15 मार्च की देर रात को अपने आवास पर भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मोदी ने हारे क्षेत्र के सौ बूथों का आकलन कर सभी सांसदो को एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया और इन बूथों पर पार्टी के हारने के कारणों को खोजने को कहा है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ की प्रशंसा
मोदी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक अच्छी फिल्म है। सच को सामने लाने के लिए इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए। उन्होंने परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि देश में परिवारवाद का खात्मा देश की जनता करेगी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि कोराना काल में यह परिवारवादी सत्ता में होते तो यूपी के गरीबों को मुफ्त राशन नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि भाजपा में परिवारवाद को बढ़ावा देने से रोकने के लिए ही इस बार भाजपा के कई नेताओं के बच्चों को टिकट नहीं दिया गया। इसके बाद भी लोगों ने भाजपा उम्मीदवार को जिताया।

बैठक में ये नेता-मंत्री रहे उपस्थित
भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगुआई में पार्टी के सभी सांसदों ने विधानसभा चुनावों में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। भाजपा के सभी पूर्व अध्यक्षों, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मोदी और नड्डा को माला पहना कर उनका अभिनंदन किया।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.