शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बगावत करने वाले शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर को हिंगोली जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है । साथ ही हिंगोली जिला कार्यकारिणी को बर्खास्त कर दिया है।
संतोष बांगर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के करीबी रहे हैं। बांगर विश्वास मत से पहले तक उद्धव ठाकरे के प्रति वफादार रहे। विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान महा विकास आघाड़ी के पक्ष में मतदान किया। विश्वास मत के दिन बांगर शिंदे के साथ हो गए और शिंदे गुट-भाजपा के पक्ष में मतदान किया।
शिवसेना की सफाई
शिवसेना ने कहा है कि हिंगोली जिलाध्यक्ष को बदलने की मांग की जा रही थी। इसलिए शिवसेना के नेताओं से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। उधर, संतोष बांगर ने कहा है कि वे अभी भी शिवसेना में ही हैं। उन्हें हटाए जाने का निर्णय गलत है।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में भारी बारिशः जानिये, अब तक गई कितने लोगों की जान और कितने हुए बेघर
इन नेताओं को भी दी गई है सजा
उल्लेखनीय है कि शिवसेना से शिंदे गुट की बगावत के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अडसूल को नेता पद से हटाया जा चुका है। शिंदे गुट के विधायक तानाजी सावंत को सोलापुर संपर्क प्रमुख पद, प्रताप सरनाईक को मीरा -भाईंदर संपर्क प्रमुख पद और नरेश ह्मस्के को ठाणे जिला अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है।
Join Our WhatsApp Community