PM Modi: अनाज भंडारण योजना के पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार उद्घाटन और शिलान्यास समारोह सुबह 10ः30 राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में शुरू होगा।

91

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार (24 फरवरी) को अनाज भंडारण योजना (Grain Storage Scheme) की पायलट परियोजना (Pilot Project) का उद्घाटन करेंगे। देश के सहकारी क्षेत्र (Cooperative Sector) को मजबूती प्रदान करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की यह अब तक की सबसे बड़ी पहल है। इस मौके पर प्रधानमंत्री कुछ अन्य परियोजनाओं (Projects) की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार उद्घाटन और शिलान्यास समारोह सुबह 10ः30 राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में शुरू होगा। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना’ की पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसे 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों में संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- PNS Ghazi: विशाखापत्तनम में मिला पाकिस्तानी ‘पनडुब्बी गाजी’ का मलबा, 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में डूबी थी सबमरीन

अतिरिक्त 500 पीएसीएस की आधारशिला रखेंगे पीएम
पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस पहल के तहत कृषि से जुड़ी अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए देशभर में अतिरिक्त 500 पीएसीएस की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री देशभर के 18,000 पीएसीएस के लिए कम्प्यूटरीकरण परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना सरकार के सहकार से समृद्धि विजन के अनुरूप है। इसका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र को नई ऊर्जा प्रदान करने के साथ लघु और सीमांत किसानों को सशक्त बनाना है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय परिव्यय के साथ मंजूरी दी गई है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.