PM Modi: उत्तर प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी, आजमगढ़ समेत कई शहरों को देंगे करोड़ों की सौगात

आजमगढ़ एयरपोर्ट समेत 15 हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी आजमगढ़ की पहली यूनिवर्सिटी महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन करेंगे।

150

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। बीते दिनों पीएम मोदी असम और बंगाल के दौरे पर गए थे। इस बीच अब वो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर पहुंचे हैं। शनिवार को पीएम मोदी वाराणसी (Varanasi) पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में पूजा-अर्चना की। रविवार (10 मार्च) को पीएम मोदी आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) का दौरा करेंगे। इस दौरान वह आजमगढ़ समेत कई विकास परियोजनाओं (Development Projects) की सौगात देंगे। पीएम मोदी 42 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

इसमें आजमगढ़ एयरपोर्ट समेत 15 हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी आजमगढ़ की पहली यूनिवर्सिटी महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन करेंगे। लखनऊ और रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें- Holi Special Train: मध्य रेलवे चलाएगा 112 होली स्पेशल ट्रेनें, जानिए शेड्यूल

पीएम मोदी 744 ग्रामीण सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित 3 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 744 ग्रामीण सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें 5 हजार 4 सौ किलोमीटर से ज्यादा सड़कें उत्तर प्रदेश में बननी हैं।

उत्तर प्रदेश में रेलवे का बुनियादी ढांचा मजबूत
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री करीब 8 हजार 2 सौ करोड़ रुपये की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश में रेलवे का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। प्रधानमंत्री गंगा नदी पर एक रेल पुल और गाजीपुर शहर और गाजीपुर घाट से तारीघाट तक एक नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री प्रयागराज, जौनपुर और इटावा में कई सीवेज उपचार संयंत्रों और ऐसी अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

बता दें कि पीएम शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी कई अन्य राज्यों का दौरा करने वाले हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.