PM Modi: ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी पहल, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग हैं।

104

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार (11 मार्च) सुबह 10 बजे ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ (Empowered Women-Developed India) कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वो नई दिल्ली (Delhi) के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ का कृषि ड्रोन प्रदर्शन (Agricultural Drone Demonstration) देखेंगे। देशभर में 10 अलग-अलग स्थानों से नमो ड्रोन दीदियां एक साथ इस प्रदर्शन में भाग लेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन भी सौंपेंगे। यह जानकारी पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति और भारतीय जनता पार्टी के एक्स हैंडल पर साझा की गई है।

पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी पहल, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग हैं। इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री ऐसी लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समर्थन से सफलता हासिल की है और अन्य स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को उनके उत्थान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Mumbai: मुंबई कोस्टल रोड का उद्घाटन आज, जानिए क्या होगी स्पीड लिमिट? 

पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रत्येक जिले में बैंक लिंकेज शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रियायती ब्याज दर पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण भी वितरित करेंगे। इसके अलावा एसएचजी को लगभग 2,000 करोड़ रुपये की पूंजी सहायता निधि भी सौंपेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.