Lok Sabha Elections: दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक जारी, पीएम मोदी कर रहे हैं अध्यक्षता

लोकसभा चुनाव से पहले रविवार (3 मार्च) को आखिरी कैबिनेट बैठक चल रही है। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

89

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले आज आखिरी कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन (Sushma Swaraj Bhawan) में मंत्रिपरिषद की बैठक कर रहे हैं। बैठक में सभी मंत्री मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करते हैं। इसका उद्देश्य नीतिगत मसलों पर चर्चा करना, सरकार की योजनाओं से संबंधित फीडबैक हासिल करना और मंत्रियों को अपने विजन से अवगत कराना है। आज होने वाली बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दो कार्यकालों की उपलब्धियां और आगामी चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करना है।

यह भी पढ़ें- Mohammed Ghaus: RSS नेता रुद्रेश की हत्या करने वाला आतंकी मोहम्मद गौस दक्षिण अफ्रीका से गिरफ्तार

भाजपा की पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम
भाजपा की तरफ से शनिवार को जारी की गई, पहली सूची में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों के 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गांधी नगर से अमित शाह और लखनऊ से राजनाथ सिंह चुनाव लड़ेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों का भी नाम शामिल है। पहली सूची में 28 महिला उम्मीदवारों को नाम है।

देखें यह वीडियो- 

भाजपा195 लोकसभा उम्मीदवारों की पूरी सूचि देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.