प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए कही ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री ने मन की बात में देश के खिलाड़ियों की दिल खोलकर प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश की सफलता के पीछे राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत होती है।

214

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जून को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने अलग-अलग खेलों में भारतीय टीम की उपलब्धियों पर चर्चा की और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा।

खेल जगत से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खेल जगत से भारत के लिए कई बड़ी खुशखबरी आई हैं। भारतीय टीम ने पहली बार महिला जूनियर एशिया कप जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाई है। इसी महीने हमारी पुरुष हॉकी टीम ने भी जूनियर एशिया कप जीता है। उन्होंने कहा कि जूनियर शूटिंग विश्व कप में भी हमारी जूनियर टीम ने कमाल कर दिया। भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में कुल जितने गोल्ड मेडल्स थे, उसमें से 20 प्रतिशत अकेले भारत के खाते में आए हैं। इसी जून में एशियन अंडर20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप भी हुई। इसमें, भारत, पदक तालिका में 45 देशों में टॉप तीन में रहा।

पहला स्वदेशी ड्रोन तापस करेगा सीमा की निगरानी, दुश्मनों के लिए साबित होगा काल

खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश की इस सफलता के पीछे राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत होती है। आज देश के अलग-अलग राज्यों में एक नए उत्साह के साथ खेलों के आयोजन होते हैं। इनसे खिलाड़ियों को खेलने, जीतने और हार से सीखने का मौका मिलता है। अभी उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हुआ। इसमें युवाओं में खूब उत्साह और जोश देखने को मिला।

हॉकी में किया कमाल
उल्लेखनीय है कि भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम ने जापान के काकामीगहारा में खेले गए महिला जूनियर एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। इसी तरह पुरुषों के जूनियर एशिया कप 2023 में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप खिताब जीता है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.