एंड्रयूज हवाई अड्डे पर हो रही थी तेज बारिश, राष्ट्रगान के सम्मान में भीगते रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने अमेरिकी राजकीय यात्रा के दूसरे दिन न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंचे, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया।

184

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका (America) की राजकीय दौरे (State Visit) पर हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और उनकी पत्नी जिल बाइडन से भी मुलाकात की। व्हाइट हाउस (White House) में मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।

इससे पहले जब पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे तो भारी बारिश होने लगी। बारिश और तेज हवाओं के बीच ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के बीच भारत का राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके लिए पीएम मोदी की तारीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में अमित शाह, इस कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

बारिश में भीगते रहे पीएम मोदी
दरअसल, जब मोदी एयरपोर्ट पहुंचे तो तेज बारिश होने लगी। पीएम का औपचारिक स्वागत किया जा रहा था। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान भी बजाए गए। जब राष्ट्रगान बजाया जा रहा था तो भारी बारिश हो रही थी। राष्ट्रगान के सम्मान में एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए। इस दौरान पीएम मोदी भी वहीं खड़े रहे। मोदी बारिश में भीगते रहे, लेकिन राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े रहे।

गौरतलब जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात न्यूयॉर्क पहुंचे थे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने कई विशिष्ट लोगों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं, अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने उद्योगपतियों से मुलाकात की। इसके बाद अमेरिका की प्रथम महिला के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

देखें यह वीडियो- Elon Musk हुए PM Narendra Modi के फैन, मोदी को लेकर कही ये बात

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.