PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री मोदी का आज महाराष्ट्र दौरा, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी शाम साढ़े चार बजे महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त लाभार्थियों को जारी करेंगे।

132

PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 28 फरवरी (बुधवार) महाराष्ट्र (Maharashtra) को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के दोनों राज्यों के कार्यक्रमों की सूचना भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। साथ ही पत्र सूचना कार्यालय (press information office) (पीआईबी) ने विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी है।

भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी शाम साढ़े चार बजे महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की 16वीं किस्त लाभार्थियों को जारी करेंगे। प्रधानमंत्री ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि’ की लगभग 3800 करोड़ रुपये की दूसरी और तीसरी किस्त भी वितरित करेंगे। इससे पूरे महाराष्ट्र में लगभग 88 लाख लाभार्थी किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलती है।

यह भी पढ़ें- Himachal crisis: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के हार के बाद संकट में सुक्खू सरकार

रिवॉल्विंग फंड करेंगे वितरित
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 825 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड वितरित करेंगे। साथ ही पूरे महाराष्ट्र में एक करोड़ आयुष्मान कार्डों के वितरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में ओबीसी श्रेणी के लाभार्थियों के लिए मोदी आवास घरकुल योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना में वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2025-26 तक कुल 10 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस योजना के 2.5 लाख लाभार्थियों को 375 करोड़ रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे। वो महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र को लाभ पहुंचाने वाली कई सिंचाई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें- Jaipur: हनी ट्रैप गिरोह के पांच महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार, ऐसे हुआ पर्दाफाश

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी अनावरण
महाराष्ट्र में 1300 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दो ट्रेन सेवा को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसमें कलंब और वर्धा को जोड़ने वाली ट्रेन सेवाएं तथा अमलनेर और न्यू अष्टी को जोड़ने वाली ट्रेन सेवाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में सड़क सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में एनएच-930 के वरोरा-वानी खंड को चार लेन का बनाना, साकोली-भंडारा और सलाईखुर्द-तिरोरा को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों के लिए सड़क उन्नयन परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री यवतमाल शहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

तह वीडियो भी देखें – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.