देश की राजधानी दिल्ली में रक्षा मामलों की संसदीय कमेटी की बैठक चल रही थी। इस बैठक में सेना के यूनिफॉर्म को लेकर चर्चा चल रही थी कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी जो इस कमेटी के सदस्य भी हैं अपने नेताओं के साथ उठकर चले गए। उनकी मांग थी कि यूनिफॉर्म के बजाए उन्हें मुख्य मुद्दे चीन, आधुनिक हथियारों की आपूर्ति पर बोलने दिया जाए। जिसे नकार दिया तो राहुल गांधी बैठक से उठकर चले गए।
रक्षा मामलों की संसदीय कमेटी की बैठक से बाहर निकले राहुल गांधी ने कुछ लोगों से कहा कि समय की बर्बादी की जा रही है। इस समय सेना का यूनिफार्म कैसा हो इसके बदले राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की जानी चाहिए। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी चाहते थे कि चीन के भारतीय सीमा पर प्रवेश, लद्दाख में तैनात सैनिकों को अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने के विषय में चर्चा की जाए जिसे कमेटी के अध्यक्ष जुआल ओराम ने ठुकरा दिया।
यह कमेटी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ सेना के यूनिफार्म पर चर्चा कर रही थी। इस बीच राहुल गांधी इसके बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय उठाना चाहते थे। जब कमेटी के अध्यक्ष ने उनकी मंशा को पूरा नहीं करने दिया तो राहुल गांधी बैठक बीच में छोड़ बाहर निकल गए। उनके साथ कांग्रेस के नेता राजीव सातव, रेवंथ रेड्डी भी बाहर निकल गए थे।
Join Our WhatsApp Community