नुपुर की सुरक्षा हो जाएगी दुरुस्त, प्रशासन ने लिया बड़ा निर्णय

नुपुर शर्मा के बयान के बाद राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उमेश कोल्हे की हत्या कट्टरपंथियों ने कर दी थी।

87

भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए थे। टेलीविजन पर परिचर्चा में एक आरोप का उत्तर देते हुए नुपुर ने पैगंबर मोहम्मद के जीवन का उल्लेख कर दिया था। जिसे लेकर इस्लाम धर्मियों ने फतवा जारी कर दिया। इस खतरे को देखते हुए अब प्रशासन ने नुपुर शर्मा को आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस जारी कर दिया है।

बता दें कि, 26 मार्च 2022 को टीवी चैनल पर इस्लाम का पक्ष रखनेवाले एक व्यक्ति ने हिंदुओं की आस्थाओं पर टिप्पणी की थी, जिसका उत्तर देते हुए नुपुर ने पैगंबर मोहम्मद के जीवन का उल्लेख किया। इसका चारो ओर विरोध शुरू हो गया। इस कार्य में भारत विरोधी शक्तियां सक्रिय हो गईं। पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों ने अपने स्लीपर सेल सक्रिय कर दिये थे। इस पर कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने नुपुर शर्मा को पार्टी से निष्काषित कर दिया।

ये भी पढ़ें – कट्टरवादियों को लेकर नए दिशा-निर्देश, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा सामान्य बंदियों से मेलजोल हो बंद

इस मुद्दे पर बवाल मचने के बाद भाजपा ने उनकी टिप्पणी से किनारा करते हुए एक बयान जारी कर कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती। भाजपा से निलंबन के बाद नुपूर शर्मा ने अपना बयान बिना शर्त वापस ले लिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.