एनडीए की बैठक शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की बैठक शुरू, 38 राजनीतिक दलों ने लिया हिस्सा।

163

2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की बैठक नई दिल्ली (New Delhi) में हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अनुसार, 38 दलों में से कुछ ऐसे हैं जिन्होंने एनडीए छोड़ दिया था लेकिन “भारत को मजबूत करने के लिए” गठबंधन में फिर से शामिल हो गए हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी मौजूद हैं।

बैठक से पहले पीएम मोदी का ट्वीट
एनडीए दलों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान सहयोगी आज दिल्ली में एनडीए की बैठक में भाग लेंगे। हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है।” राष्ट्रीय प्रगति के लिए जिम्मेदार।” क्षेत्रीय आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना और पूरा करना चाहता है।”

यह भी पढ़ें- पंजाब: पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई हेरोइन, बीएसएफ जवानों ने की कार्रवाई

बैठक में 38 दल शामिल
यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में अजित पवार, एकनाथ शिंदे, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान समेत 38 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘चौबीस’ के लिए ‘छब्बीस’ होने में जुटे राजनीतिक दलों पर अवधी की यह कविता बिल्कुल फिट बैठती है।’

देखें यह वीडियो- नेहा सिंह राठौड़ के गाने पर CM शिवराज सिंह चौहान का जवाब

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.