Chhattisgarh: नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक चार नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ी मुठभेड़ चल रही है। जवानों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हो रही है।

88

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मंगलवार (30 अप्रैल) की सुबह से बड़ी मुठभेड़ (Encounter) चल रही है। जानकारी के अनुसार, बस्तर (Bastar) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले के अबूझमाड़ (Abujhmad) में कई जगहों पर जवानों ने नक्सलियों (Naxalites) को घेर रखा है। अबूझमाड़ के जंगलों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard) और एसटीएफ (STF) की टीमें मौजूद हैं। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में अब तक 4 नक्सली मारे गए हैं।

आईजी पी सुंदरराज से लेकर एसपी प्रभात कुमार तक सभी इस मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं। खबर है कि जवानों ने जंगल में कई जगहों पर नक्सलियों को घेर रखा है।

यह भी पढ़ें- Covid Vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन से शरीर में खून के थक्के जमने का खतरा, एस्ट्राजेनेका कंपनी ने बताई वजह; यहां पढ़ें पूरी जानकारी

अब तक मुठभेड़ जारी है
मिली जानकारी के अनुसार, ये जवान नारायणपुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में शामिल हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है। सूत्रों के अनुसार, अब तक 4 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ जारी है। कुछ दिन पहले ही कांकेर जिले के छोटा बेठिया में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था।

पिछले कई महीनों से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई
दंतेवाड़ा में मारा गया था एक नक्सली इससे पहले 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान नक्सल विरोधी मिशन पर थे, तभी किरंदुल थाना क्षेत्र के जंगल में गोलीबारी हुई। सुरक्षा बल पिछले कई महीनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.