मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एमएलसी चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

भाजपा से हरि सहनी और अनिल शर्मा तथा जदयू से अफाक अहमद और रवीन्द्र सिंह ने बिहार विधान परिषद् चुनाव के लिए नामांकन किया।

88

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में बिहार विधान परिषद् चुनाव के लिए राजग उम्मीदवारों के नामांकन में 9 जून को शामिल हुए। भाजपा से हरि सहनी और अनिल शर्मा तथा जदयू से अफाक अहमद और रवीन्द्र सिंह ने बिहार विधान परिषद् चुनाव के लिए नामांकन किया।

ये भी पढ़ें – राज्यसभा चुनावः मलिक-देशमुख पर न्यायालय के इस फैसले ने बढ़ाई एमवीए की परेशानी

नामांकन के दौरान केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, दोनों उपमुख्यमंत्री ,जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित एनडीए के अन्य नेता उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.