मप्र विस चुनावः भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल दोपहर 12 बजे अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा में, दोपहर 1.30 बजे मूंगावली विधानसभा के ग्राम सहराई में, दोपहर 3 बजे दतिया के ग्राम बसई में, शाम 4.30 बजे विदिशा के ग्राम बागरोद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

160

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आज (गुरुवार को) प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना और सतना, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मंडला, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शाजापुर, रतलाम एवं मंदसौर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शाजापुर, नीमच एवं धार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैहर, जयसिंह नगर, गैरतगंज, बदनावर एवं सांवेर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल अशोकनगर, दतिया एवं विदिशा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छिंदवाडा, जबलपुर एवं भोपाल जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान प्रातः 11 बजे सागर के देवरी में जनसभा, दोपहर 12.25 बजे टीकमगढ में रोड शो एवं जनसभा, दोपहर 1.35 बजे टीकमगढ जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा के मोहनगढ में जनसभा, दोपहर 2.50 बजे छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा के नौगांव में जनसभा, शाम 4 बजे पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा के देवेन्द्रनगर में जनसभा, शाम 5 बजे सतना जिले की रैगांव विधानसभा के रैगांव में जनसभाओं को संबोधित कर शाम 6.30 बजे सतना में रोड शो कर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें – जानिए अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के नए भाव –

विधानसभा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा दोपहर 3.15 बजे मंडला जिले की बिछिया विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं शाम 5 बजे मंडला विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री तोमर प्रातः 10.35 बजे शाजापुर जिले कालापीपल विधानसभा के ग्राम कुमेर में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के पश्चात् प्रातः 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12.15 बजे शाजापुर विधानसभा के ग्राम लड़ावड में जनसभा, दोपहर 2 बजे रतलाम जिले की आलोट विधानसभा के ग्राम बरौदा में जनसभा एवं दोपहर 3.30 बजे मंदसौर विधानसभा के ग्राम दलौदा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय प्रातः 9.30 बजे शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रातः 11.10 बजे नीमच जिले की मनासा विधानसभा और दोपहर 1 बजे धार में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया प्रातः 10 बजे सतना जिले के मैहर पहुंचकर माता शारदा के दर्शन करेंगे। मैहर में प्रातः 10.30 बजे रोड शो में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे सागर जिले के सुरखी विधानसभा के जयसिंह नगर में आमसभा, दोपहर 2.55 बजे रायसेन जिले की सांची विधानसभा के गैरतगंज में आमसभा, शाम 5.30 बजे धार जिले की बदनावर विधानसभा के बिडवाल में आमसभा, रात्रि 8.20 बजे इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा के कंपेल में आमसभा को संबोधित करेंगे।

1 बजे जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल दोपहर 12 बजे अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा में, दोपहर 1.30 बजे मूंगावली विधानसभा के ग्राम सहराई में, दोपहर 3 बजे दतिया के ग्राम बसई में, शाम 4.30 बजे विदिशा के ग्राम बागरोद में जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रातः 10 बजे छिंदवाडा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे जबलपुर में बार एसोसिएशन की बैठक में शामिल होंगे। शाम 7.30 बजे भोपाल की गोविन्दपुरा विधानसभा में जनसंपर्क एवं बैठक में शामिल होंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.