बीकानेर में पच्चीस हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी

मोदी ने देशभर में अनेक सौगात दी हैं और अब बीकानेर से भी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें रेल, रोड, फाईबर कनेक्टिविटी के साथ-साथ जन सामान्य की आवश्यकता की पूर्ति के लिए वह सब कुछ होगा जो देश में अब तक नहीं हो पाया।

131

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने सोमवार को बीकानेर में कहा कि बीकानेर संभाग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि समीपवर्ती नौरंगदेसर में तेईस विधानसभा क्षेत्र के डेढ़ लाख लोगों से संवाद करने का पीएम मोदी का कार्यक्रम बना है।

जोशी-राठौड़ ने सर्किट हाऊस में संयुक्त प्रेस-कांफ्रेंस में बताया कि मोदी ने देशभर में अनेक सौगात दी हैं और अब बीकानेर से भी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें रेल, रोड, फाईबर कनेक्टिविटी के साथ-साथ जन सामान्य की आवश्यकता की पूर्ति के लिए वह सब कुछ होगा जो देश में अब तक नहीं हो पाया। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले कोई भी परियोजना का शिलान्यास करते थे तो 25 वर्षों तक उसका शुभारम्भ नहीं होता था। लेकिन अब देश में पिछले 9 वर्षों में जो भी शिलान्यास नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किए गए उनके उद्घाटन भी पीएम द्वारा किए गए। अनेकों ऐसे काम बीते 9 वर्षों में हुए हैं जो मील का पत्थर साबित हुए हैं। राठौड़ ने बताया कि आज तक ऐसा डोम नहीं बना लेकिन बीकानेरवासी पहली बार बन रहे ऐतिहासिक डोम को देखेंगे। यहां प्रधानमंत्री के दो कार्यक्रम होंगे, उनमेें एक सरकारी और एक पार्टी का होगा।

महिलाओं को रिश्वत में फिर अस्मत देनी पड़ रही : जोशी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को भ्रष्ट, कमजोर और नकारा बताया। उन्होंने कहा कि गौरवशाली इतिहास वाले राजस्थान में बच्चों और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। रक्षक ही भक्षक बने हैं। अस्मत लूटने के बाद इंसाफ मांगने जाती महिलाओं को रिश्वत में अस्मत देनी पड़ रही है। ऐसा तब होता है जब सरकार कमजोर हो।

सपने बेचने का काम कर रही कांग्रेस सरकार : राठौड़
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2023 के आचार संहिता लगने में केवल तीन महीने बचे हैं। शेष बचे महीनों के बीच राज्य सरकार सपने बेचने का काम कर रही है। बीते दिनों उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज के नाम का बिजली का करंट लगा है।

यह भी पढ़ें – देश की उन्नति के लिए राष्ट्रीय व्यवहार में हिन्दी जरूरी: डॉ मांडविया

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.