Srinagar की सड़कों पर फार्मुला 4 रेस कार शो का आयोजन, अमित शाह ने कही ये बात

श्रीनगर की सड़कों पर 18 मार्च को फार्मुला 4 रेस कार शो के आयोजन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है।

129

Srinagar की सड़कों पर 18 मार्च को फार्मुला 4 रेस कार शो के आयोजन(Formula 4 race car show event)पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने खुशी जताई है। केंद्रीय मंत्रीअमित शाह(Union Minister Amit Shah) ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स(social networking site x) पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है।

दुनिया भर में भारी उत्साह
अमित शाह ने एक्स पर कहा, “कश्मीर के विकास के लिए मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों ने घाटी को न केवल एक निवेश स्थल बना दिया है, बल्कि खेल और साहसिक प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग बना दिया है।” केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “श्रीनगर की सड़कों को फॉर्मूला 4 कार शो की मेजबानी करते हुए देखकर खुशी हुई, जिससे दुनिया भर में भारी उत्साह पैदा हो रहा है।”

Bengaluru: हनुमान चालीसा बजाने पर बवाल, मुसलमानों ने दुकानदार को बुरी तरह पीटा! भाजपा ने दिया ये अल्टीमेटम

 आयोजन के लिए अच्छी जगह
कश्मीर की पहाड़ी व घुमावदार सड़कें, रास्ते और स्थानीय लोगों के प्रयासों से सबसे आयोजन की अच्छी जगह बन गई है। डल झील के किनारे ललित घाट से लेकर शहर के नेहरू पार्क तक 1.7 किलोमीटर के ट्रैक पर आकर्षक रेसिंग कारें गरज रही हैं। इससे संबधित एक वीडियो भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर साझा किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.