मोदी सरकार ने लाई डिजिटल क्रांति – रविशंकर प्रसाद

नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल से देश के कई क्षेत्रों में विकास हुआ है। खासकर डिजिटल वर्ल्ड में एक क्रांति आई है। जिसके चलते भारतवर्ष एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा है।

137

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल से देश के कई क्षेत्रों में विकास हुआ है। खासकर डिजिटल वर्ल्ड में एक क्रांति आई है। जिसके चलते भारतवर्ष एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा है। हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में बुनियादी बदलाव के लिए शासन चलाते हैं।
उन्होंने महागठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग जेपी आंदोलन में एक साथ थे। जेल भेजने का काम कांग्रेस ने किया था। आज उसी के पोते के साथ नीतिश कुमार और लालू यादव हाथ से हाथ मिला कर काम कर रहे हैं। वह आंदोलन जिससे हम लोगों ने क्रांति लाई थी। कुर्सी की लालच में ये लोग उसे भूल चुके हैं।

महागठबंधन में सभी का सपना पीएम बनना
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सभी प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं। राहुल गांधी, नीतिश कुमार, लालू यादव और ममता बनर्जी सभी प्रधानमंत्री की कुर्सी के सपने में लीन हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने कुशल कार्य से जाने जाते हैं। 2024 में हम लोग बिहार में 40 में 40 सीटों को जीतेंगे, जिसमें भागलपुर भी शामिल है।

बिहार में बढ़ा अपराध और भ्रष्टाचार
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। जिसका जीता जागता नमूना भागलपुर सुल्तानगंज अगुवानी पुल का ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर गिरना है। उन्होंने कहा कि नीतूश कुमार कुछ खास कंपनी वालों पर खासा ध्यान देते हैं । जिसके चलते ऐसी घटना हो रही है।

बिहार में फिर जंगलराज – हुसैन
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतिश कुमार पूर्णरूपेण विफल हैं। उनके राज में फिर से जंगलराज की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर जगह भ्रष्टाचार, मारकाट, गोलीबारी, बमबाजी और अपहरण की घटना हो रही है। भागलपुर में भी लगातार धमाके हो रहे हैं। लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। कोई कार्रवाई ही नहीं ही हो पा रही है।
बता दें कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा के लिए भागलपुर के अतिथि कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में नेता द्वय शामिल होने भागलपुर आये थे।

यह भी पढ़ें –उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, डीजीपी ने जारी किए आदेश

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.