गहलोत सरकार पर मायावती हमलावर, लगाया ये आरोप

बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

138

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान सरकार की न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रचार के लिए सरकारी खजाने का दुरुपयोग
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 23 जुलाई को ट्वीट कर कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा आमचुनाव से ठीक पहले न्यूनतम आय गारंटी योजना आदि की घोषणा करना यह जनहित का कम तथा इनके राजनीतिक स्वार्थ का फैसला ज्यादा। इससे गरीब जनता को तुरन्त राहत मिलना मुश्किल है, फिर भी केवल प्रचार पर सरकारी धन का भारी खर्च करना क्या उचित है ?

राजस्थानः मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ने बांटे कार्ड, लगाया ये आरोप

कुंभकर्णी नींद में सोती रही गहलोत सरकार
बसपा प्रमुख ने कहा कि वैसे तो गहलोत सरकार अपने पूरे कार्यकाल कुंभकर्ण की नींद सोती रही और आपसी राजनीतिक उठापटक में ही उलझी रही, वरना जनहित व जनकल्याण से जुड़े अनेकों कार्य प्रदेश की जनता की गरीबी, बेरोजगारी, उनके पिछड़ेपन व तंगी के हालात के कारण सरकार द्वारा काफी पहले ही शुरू कर देना जरूरी था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.