Maratha Reservation: मराठा आरक्षण के सरकारी मसौदे के विरोध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

ओबीसी कल्याण फाउंडेशन की ओर से वकील मंगेश ससाने ने राज्य सरकार की ओर से मराठा आरक्षण के लिए 26 जनवरी को जारी मसौदे को सीधे चुनौती देते हुए 31 जनवरी को बाम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है।

163

Maratha Reservation: ओबीसी कल्याण फाउंडेशन (OBC Welfare Foundation) ने 31 जनवरी को बाम्बे हाई कोर्ट में मराठा आरक्षण (Maratha reservation) के लिए सरकार के मसौदे के विरोध में एक जनहित याचिका (Public interest litigation) दाखिल की है। इस याचिका की सुनवाई के बारे में कोर्ट ने अभी निर्णय नहीं लिया है।

ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय
ओबीसी कल्याण फाउंडेशन की ओर से वकील मंगेश ससाने (Mangesh Sasane) ने राज्य सरकार की ओर से मराठा आरक्षण के लिए 26 जनवरी को जारी मसौदे को सीधे चुनौती देते हुए 31 जनवरी को बाम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि सगे संबंधी की परिभाषा को संविधान के खिलाफ नहीं बदला जाना चाहिए। राज्य सरकार ने 26 जनवरी को सरकारी अवकाश के दिन आधी रात को सगे संबंधी और मातृ आधारित वंशावली का उल्लेख किया है, जबकि संविधान में पितृ आधारित वंशावली ही अधिकृत है। मंगेश ससाने ने राज्य सरकार की ओर से जारी मसौदे को ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय बताया है।

Budget 2024 : संसद के नए भवन में ‘ एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की महक: राष्ट्रपति मुर्मू

ओबीसी समाज ने की आंदोलन की तैयारी
गौर तालाब है कि राज्य सरकार की ओर जारी मराठा समाज के सरकारी मसौदे का जोरदार विरोध किया जा रहा है और सूबे के कई जिलों में सरकारी मसौदे की प्रतियां जलाई जा चुकी हैं। ओबीसी समाज इस मसौदे के विरुद्ध जोरदार आंदोलन की तैयारी कर रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.