महाराष्ट्र : सड़क की बात पर सदन में झड़प, अध्यक्ष ने दिए ये निर्देश

दादा भूसे ने कहा कि इस फोर लेन सड़क को आठ लेन में बदलने का काम चल रहा है। सरकार का इरादा इस सड़क का काम अगस्त 2024 तक पूरा करने का है। 30 फीसदी इसका काम पूरा हो चुका है।

130

महाराष्ट्र विधानसभा में सड़कों पर गड्ढों की समस्या को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच झड़प की स्थिति बन गयी।
मुंबई-नासिक हाईवे पर गड्ढों का मुद्दा मुद्दा उठाते समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने कहा कि यह क्षेत्र मुख्यमंत्री का है, दो-तीन विधायक इसी क्षेत्र के हैं, एक मंत्री भी इसी क्षेत्र के हैं, फिर भी नागरिकों को इस क्षेत्र में आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाना चाहिए। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने भी कहा कि इस सड़क पर दो से तीन किलोमीटर लंबी कतारें लगी हुई हैं।

भिवंडी बाईपास के मुद्दे पर जवाब देते मंत्री दादा भूसे ने कहा कि इस फोर लेन सड़क को आठ लेन में बदलने का काम चल रहा है। सरकार का इरादा इस सड़क का काम अगस्त 2024 तक पूरा करने का है। 30 फीसदी इसका काम पूरा हो चुका है। दादा भुसे ने कहा है कि इससे इस सड़क पर ट्रैफिक की भीड़ कम करने में भी मदद मिलेगी।

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस मुद्दे पर निष्कर्ष रूप में टिप्पणी करते कहा कि सरकार सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विकास के प्रगति कार्यों से नागरिकों को कोई परेशानी न हो। नार्वेकर ने इस सड़क पर तुरंत दूसरा विकल्प उपलब्ध कराने और ट्रैफिक जाम कम करने के उपाय करने के भी निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें – … तो महाराष्ट्र को पछाड़ उप्र बन जाता सर्वाधिक बिजली की मांग वाला प्रदेश

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.