Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ली शपथ, पीएम मोदी सहित कई राज्यों के सीएम भी रहे मौजूद

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डॉ. यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। दो उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी शपथ ली।

1584

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड मैदान) में आयोजित भव्य समारोह में शपथ (oath) ग्रहण की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने डॉ. यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। दो उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी शपथ ली।

पीएम मोदी, शाह और नड्डा सहित कई मंत्री भी रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री पद की शपथ नहीं
राज्यपाल पटेल ने सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव को शपथ दिलाई। इसके बाद उप मुख्यमंत्री नियुक्त किए गए जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। फिलहाल, किसी अन्य विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली है।

कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहे उपस्थित
समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, नागालैण्ड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंराड संगमा, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस व अजीत पवार एवं नागालैंड के उप मुख्यमंत्री वाय. पैटन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – Appointment corruption cases: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी उठाने जा रही ये कदम

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.